Top News

आटो चालक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान

*आटो चालक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान*

*पति-पत्नी के बीच किसी बात पर रात को हुआ था झगड़ा*

*फफूंद,औरैया।* कस्बे की नई बस्ती में अपनी पत्नी से झगड़कर एक ऑटो चालक ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी।सुबह फंदे पर लटका शव देख पत्नी बच्चों में कोहराम मच गया जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के गांव सुटऊ का पुरवा निवासी आटो चालक 30 वर्षीय बीनू दिवाकर  तीन माह से अपनी पत्नी बच्चों के साथ फफूंद कस्बे की नई बस्ती बाबा का पुरवा में रामनरेश के मकान में किराए पर रह रहा था और यहीं आटो चला रहा था।शुक्रवार रात उसकी अपनी पत्नी गुड़िया से किसी बात पर कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया जिसके बाद उसकी पत्नी गुड़िया अपनी सात वर्षीय बेटी साक्षी व चार वर्षीय पुत्र लव के साथ घर के दूसरे कमरे में सोने चली गयी और बीनू अलग कमरे में जाकर लेट गया।रात किसी समय बीनू ने कमरे की छत पर लगे पंखे में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी पत्नी सुबह सोकर उठी और पति के कमरे का दरवाजा खोलना चाह तो उसकी कुंडी अंदर से बंद थी उसने रोशनदान से झांककर देखा तो बीनू का शव जमीन पर पड़ा हुआ था वह दहाड़ें मारकर रोने लगी आवाजे सुन पड़ोसी इकट्ठा हो गये और उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंडी तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बीनू की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने