*भाजपा से लोग हुए परेशान अब जनता बनाएगी सपा सरकार सयुस राष्ट्रीय सचिव*
*बिधूना,औरैया।* समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार उर्फ डकूरे ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब बेरोजगार मजदूर किसान व्यापारी सभी परेशान हुए हैं और इसी का परिणाम है कि भाजपा सरकार से ऊब चुकी जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए उतावली नजर आ रही है।
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार उर्फ डकूरे ने शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है संविदा कर्मियों शिक्षामित्रों को समय पर मानदेय तक नहीं दिला सकी है। किसानों की फसलें आवारा पशु खा रहे हैं वही किसान खाद की किल्लत से परेशान हुए हैं। कोरोनाकाल में दवाओं और ऑक्सीजन के अभाव में लोग तड़प तड़प कर मरे हैं।उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षामित्र संविदा कर्मी स्थाई किए जाएंगे शिक्षित बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर नौकरियां दी जाएंगी वहीं समाजवादी पेंशन दिए जाने के साथ 300 यूनिट बिजली मुफ्त सिंचाई मुफ्त होगी और पुरानी पेंशन भी बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा का चुनाव जनता स्वयं लड़ रही है इसलिए प्रदेश में सपा की बहुमत की सरकार बनेगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सविता दिलीप यादव मोहित यादव आदि सपा नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know