ग्रीन पार्क स्टेडियम में पुनः शुरू हुआ मेगा वैक्सीनेशन कैंप
जिलाधिकारी ने किया टीकाकरण का निरीक्षण
कोरोना वैक्सीन सुरक्षित, भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं - जिलाधिकारी
कानपुर 7 जनवरी 2022
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में मेगा टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने यहां चल रहे 15 से 18 वर्ष वालों के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी किया।
डीएम ने बताया कि जनपद में विभिन्न शैक्षिक शिक्षण संस्थाओं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य के साथ बैठक कर उनके विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष की आयु वालों की संख्या के अनुरूप ऑन साईट वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को जनपद के 117 विद्यालयों में टीकाकरण केंद्रों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क में 15 से 18 वर्ष की आयु के लिए 10 टीकाकरण केंद्र और सेकंड डोज के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं।
डीएम ने बताया कि जनपद में विभिन्न शैक्षिक शिक्षण संस्थाओं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य के साथ बैठक कर उनके विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष की आयु वालों की संख्या के अनुरूप ऑन साईट वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को जनपद के 117 विद्यालयों में टीकाकरण केंद्रों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क में 15 से 18 वर्ष की आयु के लिए 10 टीकाकरण केंद्र और सेकंड डोज के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि फ्रंटलाइन व हेल्थ वर्कर तथा 60 वर्ष से ऊपर के जिन लोगो ने अपनी दोनो वैक्सिनेशन डोज लगवा ली है और वैक्सीनेशन के 39 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं उन सभी लोगो को बूस्टर डोज 10 जनवरी से लगाई जाएगी जिसके लिए ग्रीन पार्क में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालयों में ऑनसाइट किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया ।उन्होंने डीएवी इंटर कॉलेज बीएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज,राजकीय महिला इंटर कॉलेज चुन्नी गंज वैक्सिनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी ने अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और संक्रमण को रोकने के लिए सिर्फ एकमात्र विकल्प है वैक्सीन। बिना किसी भ्रम के वैक्सीन लगवाने से खतरा न के बराबर होगा। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल गया था पर टीका लगने की वजह आंकड़ों में थोड़ा जरूर गिरावट आई है,लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। आम नागरिकों को भी बिना किसी भ्रम के टीकाकरण करवाना चाहिए। टीका लगवाने के बाद भी पूरी तरह संयम बरतना है। मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी आदि का पालन करना है और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know