Top News

टी.वी.बीमारी से वचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

टी.वी.बीमारी से वचाव के लिए लोगों को किया जागरूक-
फफूंद(औरैया)
कस्बे के मदरसा जामिया समदिया में आईक्रोनिक वीक ऑफ हेल्थ के तहत क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डाक्टर अशोक रॉय ने शिक्षकों और लोगों को टी.वी.बीमारी का इलाज और उससे बचाव के लिए जानकारी दी।
गुरुवार को मदरसा जामिया समदिया में पहुंची स्वास्थ्य टीम में शामिल कुष्ठ रोग अधिकारी डाक्टर अशोक राय ने कहा कि टी.वी.बड़ी बीमारी है जिसके खात्मे के लिए समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है।किसी के आस पड़ोस मोहल्ले में अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक लगातार खांसी आ रही हो और उसके साथ बलगम या खून आता हो सांस फूलना भूख कम लगना और शाम के समय लगातार बुखार रहता हो तो इन लक्षणों को नजर अंदाज नही करें फौरन ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उसके बलगम की जांच करवाएं।टी.वी.का पूरा इलाज मुफ्त किया जाता है साथ ही मरीज को पौष्टिक आहार के लिए पांच सौ रुपये भी प्रति माह प्रदान किया जाता है।बताया कि जांच में टी.वी.पाए जाने पर इसका पूरा इलाज करें बीच मे इलाज छोड़ देने से यह असाध्य रोग बन सकता है।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी रामपाल सिंह,अनिल कुमार सिंह,अजय कुमार,अनिल तिवारी सहित मदरसे के शिक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।

फोटो-टी.वी.बीमारी से बचाव और इलाज की जानकारी देते स्वास्थ्य कर्मी

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने