■ *जिसे पार्टी नेतृत्व टिकट दे उसे ही जिताने का काम करें पाल समाज के लोग*
घनश्याम सिंह
वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ
समाजवादी पार्टी ही पाल समाज की सच्ची हितैषी है यह कहना प्रदेश सचिव अखिल भारतीय पाल महासभा व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी अनुज पाल का है,वे राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में बात कर रहे थे, इस मौके पर प्रेस से की गई खास बातचीत में अनुज पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव कमजोर, गरीबों और पिछड़ों को तरजीह दी है,वह पाल समाज की सच्ची हितैषी है,अगर पाल समाज को किसी ने सम्मान देने का काम किया है तो वह सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी ने ही किया है,इसलिए प्रदेश व ग्रह क्षेत्र बिधूना विधान सभा व प्रदेश के सभी पाल भाइयों से अपील है कि जिसे पार्टी टिकट दे उसे भारी बहुमत से विधान सभा भेजने का काम करें।।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know