जनपद में क्षय रोग के प्रति किया जा रहा जागरूक- डॉ शिवचरन
आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ
अमृत महोत्सव के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम
टीबी लाइलाज नहीं समय रहते उपचार से निजात संभव : जिला क्षय रोग अधिकारी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता इटावा,11 दिसंबर 2021।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ (3 जनवरी से 9 जनवरी )के अंतर्गत जनपद में टीबी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरन ने कहा टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है समय रहते इसका इलाज होने पर इससे निजात पाई जा सकती है।
उन्होंने बताया इस विशेष सप्ताह के दौरान जन समुदाय को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है अधिक से अधिक लोगों को क्षय रोग के लक्षण और निशुल्क जांच व उपचार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। समुदाय टीबी के प्रति संवेदनशील हो और समय रहते जांच व उपचार के जरिए टीबी के बैक्टीरिया की चैन को तोड़ा जा सकता है।
डीटीओ ने बताया इस सप्ताह के दौरान इसी क्रम में 7 जनवरी को जिला क्षय रोग विभाग में सभी धर्म गुरुओं को बुलाकर टीबी के लक्षण जांच और उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही उनसे अपील की गई पूजा, आरती, अरदास, नवाज और धार्मिक स्थलों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को समय-समय पर टीबी के बारे में जानकारी दी जाए।
डीटीओ ने बताया सरकार की ओर से टीबी संबंधित सभी जांच पूरी तरह निशुल्क है इतना ही नहीं मरीजों का उपचार के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत प्रति महा ₹500 भी दिए जाते हैं। यह राशि मरीज के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है उन्होंने बताया टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए विभाग की ओर से मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा ,मलिन बस्ती रेलवे स्टेशन रोडवेज बस अड्डे और सप्ताहिक बाजारों सभी ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें टीबी के लक्षण जांच व उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know