Top News

अर्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण

*अर्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण*

*कोतवाली क्षेत्र औरैया व थाना फफूंद आदि का आईजी ने किया निरीक्षण*  

*औरैया।* रविवार 30 जनवरी 2022 को आईजी कानपुर परिक्षेत्र कानपुर प्रशांत कुमार मय पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना कोतवाली औरैया, थाना फफूंद के अंतर्गत आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में चुनाव डियूटी मे अन्य राज्यो व जनपदों से आने वाले अर्ध सैनिक बल/पुलिस बल को ठहरने की व्यवस्था के लिये श्रीमती मनोरमा देवी कॉलेज,  गुलाब सिंह महा विद्यालय, सेन्ट फ्रान्सेस  का जायजा लिया गया। जिसमे पानी, शौचालय, बिजली, स्नानघर, वाहनो की पार्किंग व अर्ध सैनिक बल/पुलिस बल ठहरने के स्थान इत्यादि जगहों का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा जो कमियां पायी गयी उसे जल्द से जल्द सुचारू व दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, क्षेत्राधिकारी सदर/अजीतमल व संबन्धित थाना प्रभारी कोतवाली औरैया/फफूंद सहित अन्य अधि0गण तथा स्कूलो के प्रबन्धक गण/स्टाफ गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने