Top News

मंडी समिति परिसर में घनघनाया घंटा,गल्ला मंडी पूर्णतया रहेगी बंद-जिलाध्यक्ष

*मंडी समिति परिसर में घनघनाया घंटा,गल्ला मंडी पूर्णतया रहेगी बंद-जिलाध्यक्ष*

*कुंभकर्रणीय नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए सरकार को कराना होगा एहसास*

 *औरैया।* उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मंडी समिति पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मंडी समिति को शुक्रवार को पूर्णतया बंद रखने का आवाहन किया गया। मुगालते में सोई सरकार को व्यापारियों की अहमियत समझ में आ सके। यदि मंडी समिति का बढ़ा हुआ शुल्क वापस नहीं लिया गया, तो व्यापारी ईट से ईट बजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही व्यापारियों की अहमियत सरकार की समझ में आ जाएगी। व्यापारी एकजुट होकर व्यापारियों का दोहन बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को मंडी शुल्क हटाने के लिए आज नहीं तो कलबाध्य होना ही पड़ेगा। अन्यथा की स्थिति मैं विधानसभा चुनाव 2022 में परिणाम देख कर सरकार भौचक्का रह जाएगी। 
        उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर गुरुवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई (बबलू ) ,नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई नगर कोषाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री युवा जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने तमाम गल्ला  व्यापारियों व गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाठक के साथ मंडी समिति परिसर में व्यापारियों से संपर्क कर के मंडी शुल्क की वापसी के विरोध में शुक्रवार दिनांक 7 जनवरी दिन शुक्रवार को पूर्णतया गल्ला मंडी बंद करने के लिए अपील की। गल्ला मंडी आढ़तियों से कहा कि शुक्रवार को मंडी बंदी को हम सभी को पूर्णतया सफल बनाना है। जिससे कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार जागकर व्यापारियों की समस्याओं को समझ सके। हमें सरकार को व्यापारियों की शक्ति से परिचित कराना है, और बताना है कि हम सब एक हैं व्यापारी सब संगठित हैं इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार विश्नोई, विजयकांत पुरवार, चंदू तिवारी, हरविंदर सिंह, सरदार किट्टू , भानु राजपूत , वीरेंद्र पाठक, रानू पांडे, रितेश गुप्ता, मोहित बाजपेई  रविशंकर शुक्ला सहित व भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने