औरैया बुजुर्ग की जूते से पिटाई के वायरल वीडियो पर बड़ी कार्यवाही
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का एक बुजुर्ग व्यक्ति को जूतों से मारने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा , यह वीडियो कल शाम यानी 22तारीख का बताया गया , वायरल वीडियो खबर चलने के बाद जागी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके बेधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यूपी के औरेया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के पुरवा कुडरी के प्रधान द्वारा पुराने पंचायत घर को लेकर मरम्मत का कार्य कराया रहा था ।उसमें जो मलवे में ईंटे निकलने पर प्रधान द्वारा ले जाए जा रही थी जिसको लेकर सामने रह रहे बुजुर्ग हरगोविंद उम्र 55 साल ने पूछा यह कहा ले जा रहे इस बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि देव् शंकर ने कहासुनी होने पर बुजुर्ग को जूते से पीटना सुरु कर दिया यह वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने पर चैनेल पर खबर चलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know