Top News

औरैया में आछेलाल वर्मा स्मृति वालीबॉल जैसे अन्य कई कार्यक्रम चलेगे सदियों तक- रवि राजपूत

औरैया में आछेलाल वर्मा स्मृति वालीबॉल जैसे अन्य कई कार्यक्रम चलेगे सदियों तक- रवि राजपूत

सैफई टीम ने किया  आछेलाल वर्मा स्मृति बाली बाल चैंपियन ट्राफी पर कब्जा
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता औरैया:याकूबपुर प्रखर समाज सेवी व पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार स्व आछे लाल वर्मा की यादगार में आयोजित द्वितीय वॉलीबॉल चैंपियन ट्रॉफी के अवसर पर कई जिलों के टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर ट्राफी पर कब्जा करने के लिए प्रयास किए गए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में पुखरायां, रसूलाबाद, औरैया, मुरैना भिंड, भरथना, सैफई, याकूबपुर, कमालगंज, मैनपुरी, तिर्वा आदि रहीं आखिर में हुए फाइनल के मुकाबले में सैफई क्लब तथा औरैया टीम के मध्य जबरदस्त रोचक मुकाबला हुआ उसने नई सैफई क्लब ने औरैया टीम को 25 14 तथा 259 से पराजित कर श्री आछे लाल वर्मा स्मृति द्वितीय वॉलीबॉल चैंपियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया तथा औरैया को द्वितीय विजेता के रूप में संतोष करना पड़ा विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी के साथ साथ 5500 रुपए नगद तथा उपयोगिता को ट्राफी के साथ-साथ ₹3000 नगद प्रदान किए गए चैंपियन ट्रॉफी को टिढुआ ग्राम सभा के प्रधान वासुदेव सिंह, आयोजक रवि राजपूत, अध्यक्ष रामऔतार बर्मा के द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर ग्राम सभा याकूबपुर के प्रधान सचिन स्वर्णकार,
 जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, उमेश कुमार, अरुण कुमार, ऋषि राज, सौरव कुमार, अरविंद प्रताप, राजेश राजपूत, कमलेश कुमार, गोविंद राजपूत, ओवेश आलम, गोल्डी, विवेक कुमार, गौरव,छुन्नू व अयोजन समिति के सदस्यों सहितअन्य लोग मौजूद रहे ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने