*सपा ने तीसरी बार बनाया प्रदीप को प्रत्याशी मिल रहीं शुभकामनाएं*
*दिबियापुर,औरैया।* समाजवादी पार्टी ने प्रदीप यादव को तीसरी बार दिबियापुर विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके हितैषियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
शनिवार को समाजवादी पार्टी ने दिबियापुर से पूर्व विधायक रहे प्रदीप यादव को विधानसभा 203 दिबियापुर से टिकट देने की घोषणा की है। जिसके बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। बताते चलें इस सीट पर टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी से कई नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे थे, लेकिन प्रदीप यादव शुरू से ही मजबूती से इस सीट पर अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए थे, और उनके सुख-दुख में सम्मलित होते थे। बीते दिनों समाजवादी पार्टी की ओर दिबियापुर विधानसभा से प्रदीप यादव को टिकट न मिलकर किसी नए चेहरे को टिकट मिलने की सुगबुगाहट चल रही थी। जिसकी अटकलें अब समाप्त हो गयी। बताते चलें कि प्रदीप यादव 1989 में ब्लॉक प्रमुख बने थे। जिसके बाद 1997 में कन्नौज लोकसभा में संसदीय का में चुनाव लड़ कर सांसद निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद 2001 में भरथना से विधायक चुने गए, और 2012 में पहली बार बनी दिबियापुर विधानसभा से विधायक चुने गए गए थे। वही अभी प्रदीप यादव ने बताया समाजवादी पार्टी ने उन्हें दिबियापुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। तथा उन्हें समर्थकों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know