Top News

अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में चार गिरफ्तार*

*अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में चार गिरफ्तार*

*अयाना,औरैया।* विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अयाना थाना प्रभारी श्रीकेश भारती के दिशानिर्देशों पर  गुरुवार की रात्रि को  थाना क्षेत्र में अवैध शराब की धरपकड़ अभियान में हलका प्रभारियों ने अलग अलग जगहों से  04 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
   उप निरीक्षक शम्भूदयाल ने खेराडांडे रोड पर बालकिशन निवासी बीझलपुर को 16 देशी शराब के क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक हरिहर सिंह ने कटघरा तिराहे के पास से जीतू दोहरे निवासी भौतापुर को 05 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया जबकि उपनिरीक्षक हरिहर सिंह ने जसवंतपुर तिराहे से भौतापुर निवासी धीरज दोहरे को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।इसी तरह से उपनिरीक्षक रजनीश कुमार ने कैथौली मोड़ के पास से असेवा निवासी को 17 देशी शराब के क्वार्टर सहित गिरफ्तार कर लिया।
सभी को थाने पर ही जमानत देकर छोड़ा गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم