Top News

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के चुनावी अलर्ट होने के बाबजूद चोर उचक्के सक्रिय

बिधूना । विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के चुनावी अलर्ट होने के बाबजूद चोर उचक्के सक्रिय है। बीते दो दिनों पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल की तीसरी मंजिल पर आवास बनाकर रह रहे बजुर्ग दम्पत्ति की गला घोटंकर हत्या कर दी गई थी। दोहरे हत्याकाण्ड से समूचे कस्बे में सनसनी फैल गई थी। दोहरे हत्याकाण्ड को लेकर पुलिस अभी भी जांच पडताल में जुटी हुई है। शुक्रवार को स्टेट बैंक बिधूना के कैश काउण्टर पर व्यापारी के लाखों रूपयों से भरा झोला अज्ञात उचक्का लेकर भागने लगा। व्यापारी की सतर्कता और हो हल्ला मचाने पर अज्ञात उचक्का झोला छोडकर मौके से फरार हो गया। सूचना देने पर पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगालकर उच्चके की निशान देही का प्रयास कर रही है। 
कस्बे के मैन लोहा मार्केट में गोल्डी गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता की दुकान हैं महेश गुप्ता चीनी के थोक विक्रेता है शुक्रवार को गोल्डी गुप्ता दोपहर 4 लाख 54 हजार रूपयों से भरा झोला लेकर स्टेट बैंक शाखा बिधूना में कैश काउण्टर पर रूपये जमा करने लगे। तभी स्टेट बैंक के अन्दर ही मौके की ताक में खडा अज्ञात उचक्का झोला लेकर भागने लगा। आभास होते ही व्यापारी द्वारा चीख पुकार मचाये जाने और उसके पीछे भागने पर अज्ञात उचक्का झोला छोडकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी खंगालकर उच्चके की निशानदेही में जुट गई है। हालांकि अभी तक व्यापारी द्वारा कोई लिखित तहरीर नही दी गई है। चुनावी अलर्ट होने के बाबजूद चोर उचक्कों की सक्रियता से लोगों में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم