बिधूना विधान सभा सीट 202 से सपा के प्रत्यासी रेखा वर्मा ने सोमवार को किया नामांकन
सपा की बिधूना विधान सभा 202से केसराम पाल बने रेखा वर्मा के प्रस्तावक। एवं सुशील वर्मा एडवोकेट
सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर किया नामांकन।
फफूंद / औरैया।
सोमवार को बिधूना विधान सभा सीट 202से जमीनी और सरल स्वभाव के लोकप्रिय सपा नेत्री रेखा वर्मा ने औरैया के ककोर मुख्यालय पहुंचकर अपना दो सेट में नामांकन किया,कोविड नियमों का पालन करते हुए उन्होंने अपना पर्चा भरा।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के 202 बिधूना विधान सभा सीट से सपा की अधिकृत प्रत्यासी रेखा वर्मा ने सपा के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव के नेतृत्व में अपने प्रस्तावक महेश कठेरिया सपा के बिधूना केसराम पाल व अपने समर्थक एडवोकेट सुशील कुमार वर्मा के साथ जाकर ककोर मुख्यालय में अपना नामांकन किया।कोविड नियमो का पालन करते हुए
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know