ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
बाहर से आए लोग कोरोना जांच अवश्य करवाएं- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
फोकस सैंपलिंग के लिए सभी करें सहयोग- डॉ बी एल संजय
इटावा।|कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क है। बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए बस स्टैंड और स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर काम कर रही हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास ने बताया - स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए बाहर से आए लोगों की जानकारी अनुसार लगातार फोकस सैंपलिंग कर रहा है।
डॉ. भगवान दास ने कहा - जनपद वासियों से अपील है कि अन्य राज्यों या विदेश से आने वाले लोगों के साथ कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन अवश्य करें | कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोविड-प्रोटोकॉल का पालन सभी के लिए बहुत जरूरी है | निरंतर हाथ धोते रहें, घर से बाहर जाते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा - कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए सभी से अपील है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं | सीएमओ ने कहा - जनपद में लगभग 95% लोगों को कोविड टीके की पहली डोज और लगभग 40% लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहली डोज नहीं लगवाई है, वह नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवा लें और दूसरी डोज वाले भी समय से टीका लगवालें |
फोकस सैंपलिंग के नोडल अधिकारी डॉ बी एल संजय ने बताया - जनपद में प्रतिदिन 4000 लोगों की सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष लगभग 5000 लोगों की प्रतिदिन सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया विदेशों व अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना सैंपलिंग करवाई जा रही है साथ ही इन लोगों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
डॉ संजय ने बताया 24 घंटे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
–उन्होंने कहा ओमीक्रोन को लेकर सतर्कता बरतते हुए जिला अस्पताल में महिला विंग जिसे एल-2 अस्पताल का दर्जा दिया दिया गया है। उसमें सौ बेड तैयार कर दिए गए हैं और हर बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। जसवंतनगर में 30, बकेवर में 50, भरथना में 30 बेड तैयार किए गए हैं और सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाओं को मुहैया कराया गया है।
डॉ संजय ने बताया आस-पास के राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर इनकी सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा यदि किसी में भी कोरोना के लक्षण नजर आयें तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नि:शुल्क जांच करवाएं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know