*बेटे को गलत फसाये जाने पर एसपी से गुहार*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैनपुर भीखेपुर निवासिनी सुनीता पत्नी ज्ञान सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थनापत्र देकर गॉव के लोगों द्वारा उसके बेटे को गलत फसाये जाने का आरोप लगाया है।
सुनीता ने बताया कि पिछली 22 अक्टूबर को गॉव के युवक ने अपनी को आगे कर उसके पुत्र पर गलत आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। जबकि घटना के समय उसका पुत्र घर पर ही नही था। उसने यह भी बताया कि उक्त गॉव के लोग उससे रंजिश मानते है क्योकि 2017 में उक्त लोगो द्वारा उसके अश्लीलता की गयी थी। जिसकी रिपोर्ट उसके द्वारा कोतवाली अजीतमल में लिखाई गई थी , लेकिन गरीबी के कारण वह मुकदमा नही लड़ सकी थी। पीड़िता ने मुकदमा की निष्पक्ष जॉच कराये जाने की गुहार लगाई है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know