Top News

रेलवे क्रासिंग मरम्मत को लेकर वाहन सवार दिनभर रहे परेशान

*रेलवे क्रासिंग मरम्मत को लेकर वाहन सवार दिनभर रहे परेशान*

*तीस किलोमीटर प्रतिघंटा के काशन से निकाली जा रही है ट्रेने*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग  मरम्मत के पहले दिन निकलने वाले छोटे बड़े वाहनों की परेशानी रोज से कई गुना और बढ़ गई, शुक्रवार सुबह से ही जानकारी नही होने पर रसूलाबाद, औरैया, लहरापुर , झीझक  दोनो तरफ आने जाने वाले वाहन  क्रासिंग के दोनो तरफ दिनभर फंसे रहे ,वही कार बाइक आदि  वाहन  सवार झीझक , परजनी, बिझाई , दिबियापुर , रानेपुर  अंडर पास ओवरब्रिज से निकलने के लिए तीन से दस किलोमीटर का चक्कर लगाने को विवस है,क्रासिंग ट्रैक  मरम्मत के कारण अप और डाउन दोनो तरफ तीस किलोमीटर का बोर्ड लगाकर तीस किलोमीटर की स्पीड से निकाला जा रहा  निगरानी के लिए आर पी एफ फफूंद  सिविल  पुलिस थाना दिवियापुर मंगलपुर पुलिस के साथ रेलवे के इंजीनियर साइड पर मौजूद है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने