Top News

बच्चों ने क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर मचाया धमाल

*बच्चों ने क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर मचाया धमाल* 

*फफूंद,औरैया।* क्रिसमस-डे की पूर्व संध्या पर  नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एक्सिस पब्लिक स्कूल में  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन का प्रारंभ मुख्य अतिथि  समाजसेवी मानवेंद्र पोरवाल एवं विशिष्ट अतिथि इजहार अहमद मेव(पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत फफूंद) ने मां शारदे के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। क्रिसमस डे के इस महान पर्व पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकियां प्रस्तुत की बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों ने कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सांता क्लाज की वेशभूषा में सजे बच्चों ने क्रिसमस ट्री को सुंदरता से सजाया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक स्वरूपों का भी प्रदर्शन किया।  जिससे बच्चों को भारतवर्ष के विभिन्न सांस्कृतिक पर्वों के बारे में अप्रत्याशित जानकारी हासिल हुई। विद्यालय के निर्देशक श्री दीपक दीक्षित जी ने अपने संबोधन में नन्हे-मुन्ने बच्चों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी एवं सामाजिक एवं सांस्कृतिक पर्व के महत्व को समझाया। अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने बच्चों को टॉफी , चॉकलेट , समोसा , चिप्स इत्यादि वितरित करके शुभकामनाएं प्रेषित की। ईसा मसीह के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है, की हमें मानव के रूप में सभी दीन दुखियो की मदद करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के ऑडिटर श्री विजय सिंह जी उप प्रधानाचार्य  शिवम त्रिपाठी जी कोऑर्डिनेटर्स निर्मल कुमार दुबे ,सत्येन्द्र , अमित , अंबुज (पीटीआई) करन , रश्मि अवस्थी, रिया त्रिवेदी, आकृति त्रिवेदी, तान्या त्रिपाठी, नेहा राजपूत, जोया एवं समस्त स्टाफ इस पर्व का साक्षी रहा। इसी प्रकार शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई क्रियाकलाप आयोजित किए गये, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः स्पेशल प्रार्थना से की गई। जिसमें बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताया। तत्पश्चात विद्यालय में सभी बच्चों ने क्रिसमस थीम पर अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाया, जिसमें उनकी मदद कक्षाचार्य ने की। इसी अवसर पर कक्षा 9 और कक्षा 10 के छात्रों के बीच कबड्डी मैच का आयोजनहहुआ। कुछ बच्चों ने  सैंटा क्लॉस की पोशाक पहनकर बच्चों को गिफ्ट भी बांटे। इस अवसर पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم