Top News

सड़क हादसे में छ:लोग घायल,एक रेफर

*सड़क  हादसे में छ:लोग घायल,एक रेफर*

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल हो गये। सभी को घायलवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया।अजीतमल क्षेत्र के अंगर्गत नेशनल हाइवे पर कानपुर आचार्यनगर मुहल्ला निवासी घनश्याम पुत्र जियालाल  कार द्वारा कही जा रहे थे तभी उनकी कार हाइवे पर दुर्घटना ग्रस्थ हो गयी जिसमे सवार घनश्याम सहित सरस्वती पुत्री ज्ञान सिंह व उसकी माँ पुष्पा देवी घायल हो गयी।जिन्हें घ्यलवस्था में 108 एम्बुलेन्स द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सरस्वती को रिफर कर दिया गया। वही अन्य दुर्घटनाओं में हिमांशु पुत्र अमर सिंह , सुरजीत पुत्र रामनरेश निवासी मिर्जापुर खुर्द अजीतमल, पवन गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी दिबियापुर घायल हो गये।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم