आज इटावा फाउंडेशन और एलएससी करेगा नवीन प्रशिक्षित एलएमओ ट्रक ड्राइवरों को सम्मानित -डॉ विश्वपति त्रिवेदी
कोरोना काल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई में मददगार बने एलएमओ ट्रक ड्राइवर की रही अहम भूमिका
इटावा।।कोरोना काल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में ट्रक ड्राइवरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कई लोगों की जान बचाई उनके इस विशेष योगदान के लिए उन्हें देश भर से लोगों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहाना मिली। देश में अभी भी प्रशिक्षित एल एम ओ ड्राइवर्स का अभाव है इसलिए इनको प्रोत्साहित करने के लिए इटावा फाउंडेशन द्वारा एक नई पहल की जा रही है जिसके तहत इस क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार नवीन प्रशिक्षित 15 ट्रक ड्राइवरों को रविवार (19 दिसंबर) को सम्मानित करेगा । यह कहना है इटावा फाउंडेशन संरक्षक डॉ विश्वपति त्रिवेदी का । उन्होंने बताया - एलएमओ(लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) ड्राइवर के लिए लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से इन ड्राइवरों को देश सेवा में सम्मान देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम 19 दिसंबर को शाम पाँच बजे शास्त्री चौराहा एलआईसी बिल्डिंग पर आयोजित किया जाएगा |
डॉ. त्रिवेदी ने बताया - इटावा फाउंडेशन और लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल (एलएससी) डीबी स्किल्स एंड लाइवहुड के साथ मिलकर कुशल ड्राइवरों, सुरक्षित सड़कों और ड्राइवरों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया वर्तमान में भारत में इस तरह के प्रशिक्षित ट्रक ड्राइवर का अभाव है इसीलिए इटावा फाउंडेशन नवीन प्रशिक्षित 15 ट्रक ड्राइवरों को सम्मानित कर रहा है और एक पहल कर रहा है कि इस क्षेत्र में युवा आए और अपना भविष्य बनाएं साथ ही राष्ट्र निर्माण के लिए काम करें।
एलएससी कंसर्न पर्सन डीवी स्किल्ड व लाइवहुड प्रतिनिधि जय सिंह ने बताया कार्यक्रम के दौरान एल एम ओ ड्राइवर्स के प्रशिक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी और इस कार्य क्षेत्र में कार्य करने के लिए विभिन्न मापदंडों के बारे में भी बताया जाएगा।
उन्होंने कहा जनपद के इच्छुक युवा इस कार्यक्रम में आकर भाग ले और इस क्षेत्र को अपनाने लिए रोजगार के अवसर के रूप में इटावा फाउंडेशन व एलएससी उनका सहयोग करेगा। उन्होंने कहा मैं जनपद की सभी मीडिया से भी अपील करता हूं वह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
डॉ त्रिवेदी ने कहा इन सभी ड्राइवर को समाज में उनके बेहतर योगदान के लिए हमें सम्मानित करना आवश्यक है, क्योंकि इनकी कोरोना काल में अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया युवा यदि इस कार्य क्षेत्र से जुड़ते हैं तो कहीं ना कहीं वह रोजगार के अवसर पाने के साथ राष्ट्रहित व राष्ट्र सेवा के लिए भी काम कर पाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know