औरैया सरकारी अस्पताल में मॉकड्रिल रिहर्सल
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
अभी तक आपने मार्क ड्रिल यानी रिहर्सल की बहुत सारी खबरें देखी होंगी आज यूपी के औरैया जनपद के बेला CHC मैं सीएमओ औरैया अर्चना श्रीवास्तव व उनकी टीम के द्वारा L1 के डॉक्टर की जांच की गई और एक डमी मरीज के साथ रिहर्सल भी की गई ।
यूपी के औरैया जनपद में बेला सीएससी टीम ने अस्पताल टीम के साथ मिलकर के आगामी ओमीक्रोन वैरिएंट से लड़ने व अस्पताल में उपलब्ध संबंधित L1 लेवल के उपकरणों का ऑक्सीजन उपकरण का परीक्षण किया गया इसके साथ ही साथ एक बच्चे को दमी मरीज बना करके उसके साथ मार्क ड्रिल रिहर्सल भी किया गया ।
इस दौरान L1 टीम ने अस्पताल के उपकरणों संसाधनों समेत अस्पताल व्यवस्था से संतुष्ट दिखे । जिसमें बिधूना अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ .अजय DCPM. डॉक्टर सुलभ मोहन .डॉक्टर कटिहार चंद्रा BPM. डॉ संकल्प दुबे. डॉक्टर अश्वनी सिंह डॉक्टर अजय. डॉक्टर अंजली .डॉक्टर ज्योतिषना. डॉक्टर शुभम मिश्रा. घनश्याम गुप्ता फार्मासिस्ट राजीव पाल फार्मासिस्ट आदि लोग
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know