Top News

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई वाले ट्रक ड्राइवरों को प्रशिक्षण

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई वाले ट्रक ड्राइवरों को प्रशिक्षण  

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चल रही हर स्तर पर तैयारी 
इटावा।।कोरोना काल में  लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में ट्रक ड्राइवरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । इस कार्य के लिए सर्वप्रथम जनपद इटावा में पूरे भारत  से आए नवीन प्रशिक्षित एलएमओ ट्रक ड्राइवर्स को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर एसडीएम राजेश वर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में इन कोरोना योद्धाओं के कार्य को नजदीक से देखा है  । उन्होंने बताया - दिन रात एक कर इन ड्राइवरों  ने लोगों की जान बचाने के लिए जो काम किया वह  अतुलनीय है ।
उन्होंने बताया – व्यक्तिगत रुप से  महसूस किया कि ऑक्सीजन की कमी इतनी नहीं थी जितनी उस ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की सुद़ढ़ व्यवस्था का अभाव था। उस समय एलएमओ ट्रक ड्राइवर की संख्या कम थी। इस समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा सफल प्रयास किए जा रहे हैं यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नए एल.एम.ओ. ट्रक ड्राइवर्स प्रशिक्षित किये जा रहे हैं ,  इसके लिए इटावा फाउंडेशन एलएससी, डीवी व स्किल लाइवलीहुड द्वारा दिए जा रहे योगदान के लिए  उनको धन्यवाद देता हूं।
इटावा फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व आईएएस डॉ विश्वपति त्रिवेदी ने कहा हमारी तरफ से एक नई पहल शुरू हुई है जिसके तहत ट्रक ड्राइवर  को विशेष सम्मान मिले इसके लिए हम प्रतिबद्ध है। संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशिक्षण द्वारा बेहतर एलएमओ ट्रक ड्राइवर तैयार कर रहे हैं।  जो समस्या ट्रक ड्राइवर्स के अभाव की पहले थी अब ऐसा न  हो इसके लिए इटावा फाउंडेशन के साथ अन्य संस्थाएं मिलकर एलएमओ ट्रक ड्राइवर्स की कमी को पूरा करने में जुटी हुई है। 
जनपद के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर
एलएससी कंसर्न पर्सन डीवी स्किल्ड व लाइवलीहुड प्रतिनिधि जय सिंह ने बताया हमारे संरक्षक और मैनेजिंग डायरेक्टर के सफल प्रयासों से हम सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलता से क्रियान्वित कर रहे हैं उन्होंने बताया जनपद के युवा यदि एलएमओ(लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) ट्रक ड्राइवर बनने के इच्छुक है तो वह हमसे जुड़ सकते हैं उसके लिए अरविंद शर्मा से इस नंबर पर 74981205487 संपर्क कर अधिक जानकारी ले। उन्होंने बताया 27 दिवसीय प्रशिक्षण करवा कर हम इन ड्राइवर्स को तैयार करते हैं जिससे एक बेहतर ट्रांसपोर्टेशन प्रक्रिया तैयार हो। कोरोना  की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए किसी भी तरह से कहीं भी कोई भी तैयारी अधूरी न रहे इसलिए इन ड्राइवर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को तेजी से चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया प्रशिक्षण के बाद  हम इन एलएमओ  ट्रक ड्राइवर्स को  अच्छी मासिक आय के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं। साथ में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राजेश त्रिपाठी ,आशुतोष त्रिवेदी, ओम नारायण शुक्ला, देवेंद्र तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, पदमा त्रिपाठी की उपस्थिति रही।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने