नगर पंचायत ईओ ने रुकवाया सड़क का निर्माण कार्य

*नगर पंचायत ईओ ने रुकवाया सड़क का निर्माण कार्य* 

*अछल्दा,औरैया।* नगर पंचायत द्वारा कस्बा के सरांय बाजार में पुराने अस्पाल वाली सड़क पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें सड़क के दोनों तरफ नालियां भी बनाई जा रही हैं, लेकिन एक जगह पर सड़क पर दोनों तरफ बनने वाली नालियों को मकान मालिकों के विरोध के चलते दीवार से कुछ दूरी पर नगर पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा था। जिसका मोहल्ले के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि अगर दीवार से दूर नाली का निर्माण होता है , तो सड़क की चौड़ाई कम हो जायेगी , जिससे वाहनों को निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसी के चलते मोहल्ले के लोग नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे , जहाँ पर ईओ सरल प्रताप को लोगों द्वारा नाली निर्माण दीवार किनारे करवाये जाने के लिये प्रार्थना पत्र दिया है। ईओ द्वारा सड़क का कार्य रुकवाकर जांच की बात कही है। इस मौके पर सरांय बाजार सभाषद केशकी देवी, राजीव यादव, शानू खाँन, प्रशान्त कुमार, अरविन्द कुमार, आनन्द सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने