ओस्टियोपोरोसिस से बचाव के लिए समय-समय पर करवाएं बीएमडी टेस्ट- डॉ उमेश भटेले
स्वास्थ्य शिविर में 125 लोगों ने बीएमडी टेस्ट करवाया
इटावा।।इटावा महोत्सव में लगाए गए नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के कैंप में रविवार को निशुल्क बोन मिनिरल डेंसिटी टेस्ट बीएमडी शिविर का आयोजन किया। अत्याधुनिक वीएमडी मशीन से हड्डियों में कैल्शियम की जांच की गयी। सुबह 11बजे से शाम 4 बजे चले शिविर में 125 लोग जॉच के लिये पहुंचे। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज ओस्टियोपेनिक के निकले।
नीमा अध्यक्ष डॉ उमेश भटेले ने शिविर में आए लोगों को बताया ओस्टियोपोरोसिस की समस्या बढ़ती उम्र और कैल्शियम युक्त आहार न लेने से होती है। कैल्शियम एक महत्वपूर्ण मिनरल होता है। मानव शरीर में दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करता है। शरीर का 99 प्रतिशत से भी ज्यादा कैल्शियम दांतों और हड्डियों में ही होता है जो कंकाल की संरचना और उसके कार्यों को सपोर्ट प्रदान करता है। शरीर में बाकी बचा हुआ एक प्रतिशत कैल्शियम अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में सहायता करता है जैसे मांसपेशियों का संकुचन, धमनियों का संकुचन व विस्तार और तंत्रिका प्रणाली के माध्यम से शरीर के अन्य भागों में संदेश पहुंचाना। हृदय व शरीर के अन्य हिस्सों को भी ठीक से काम करने के लिए कैल्शियम की जरूरत पड़ती है। डॉ अनुराग श्रीवास्तब ने कहा जब शरीर पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम नहीं प्राप्त कर पाता है तो शरीर में कुछ विकार विकसित होने का जोखिम बढ़ जाता है जैसे कि ओस्टियोपोरोसिस याओस्टियोपेनिया इस लिये दूध या दूध से बने पदार्थों का सेवन अधिक करना चाहिए साथ ही हरी सब्जियों को भी अधिक खाना चाहिए। इसके अलावा नमक और मीठे से बचने की अधिक आवश्यकता 'है। शिविर में झंडु फार्मा के अमरीश त्रिपाठी व उनकी टीम के द्वारा बीएमडी मशीन से हड्डियों की जांच की गई। शिविर में डॉ जेके तिवारी, डॉ राजेश तिवारी, डॉ रमाकान्त शर्मा,डा. डॉ अरविंद कुशवाहा, डॉ आशीष, डॉ उत्कर्ष,डॉ आर के सिंह, डॉ रविंद्र गुप्ता, डॉ आरके सक्सेना, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ समित ने सहयोग प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know