3 लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई*
*बिधूना,औरैया।* कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत गैंगस्टर आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि अमर सिंह उर्फ औतार पुत्र प्रहलाद निवासी धनपुरा कादरचौक बदायूं, मंगल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी धनपुरा कादरचौक बदायूं,एंव रोशन पुत्र प्रहलाद निवासी धनपुरा कादरचौक बदायूं गैंग बनाकर सेंध लगाकर चोरी आदि करने के अलावा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं।कहा इनके भय के कारण कोई इनके विरुद्ध मुंह खोलने को तैयार नहीं होता है।कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने कहा के अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे|कहा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know