Top News

140050 अंत्योदय लाभार्थियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

140050 अंत्योदय लाभार्थियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

इटावा।।अंत्योदय कार्ड धारकों को नि:शुल्क उपचार का लाभ दिलाने के लिए जनपद में 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास का। उन्होंने बताया जनपद के 46074 के परिवार जिनके पास अंत्योदय कार्ड हैं उनका  आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा इसलिए जनपद में जिन लोगों के पास अंत्योदय कार्ड हैं, वह पांच लाख तक के निःशुल्क इलाज का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।
आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ आशीष ने बताया 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जनपद के 140050 अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगें। यह अभियान सभी आठ ब्लॉक में चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत चिकित्सा अधीक्षकों की देखरेख में  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहयोग से सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । इसी क्रम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहयोग से राशन की दुकानों पर ही जन सेवा केंद्र का कोई प्रतिनिधि या आयुष्मान मित्र ही  आयुष्मान कार्ड बनाने मैं सहयोग  करेंगे ।
 डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए तीस रुपये प्रति कार्ड का भुगतान लाभार्थी द्वारा किया जाता था। अब उसे भी समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद  में 644700 लाभार्थियों के सापेक्ष 153313.लोगों का कार्ड बन चुका है साथ ही जिले में अभी तक 6537 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है। 
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी बिन्दु : 
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड के साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र जरूरी है। इसके बिना आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता हैं। उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारक अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से भी इस बात की जानकारी ले सकते हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने