*आठ सूत्रीय मांगों को लेकर गेल गेट के सामने दिया धरना की नारेबाजी*
*फफूंद,औरैया।* क्षेत्र के गेल इंडिया लिमिटेड के पाता पेट्रो केमिकल प्लांट में कामगारों के उत्पीड़न, ठेकेदारी प्रथा, कमीशनखोरी, प्रदूषण खत्म करने व भू विस्थापित किसानों को उनका हक दिलाने के लिए किसान मजदूर बेरोजगार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल स्वरूप गांधी एडवोकेट के नेतृत्व में प्लांट के गेट नम्बर दो पर धरना प्रदर्शन किया गया।उसके बाद संघ की ओर से गेल प्रबन्धन को आठ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।
शनिवार को किसान मजदूर बेरोजगार संघ द्वारा गेल के पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट के गेट नम्बर दो पर किसानों और मजदूरो के साथ धरना दिया गया।संघ ने धरने के बाद गेल प्रबन्धन को आठ सूत्रीय ज्ञापन देते हुए बताया कि उपक्रम के प्रदूषण से बारिश कम हो रही है फलदार बृक्ष फल देना कम कर दिए है प्रदूषण से इलाके के लोगों की उम्र दस वर्ष कम हो गयी है क्षेत्र में दस हजार आम के पेड़ लगाए जाएं।प्लांट में काम करने वाले तकनीकी कामगारों से ठेकेदार उनका मानदेय उनके खाते में पहुंचाने के बाद उसमे से वापिसी लेते है अगर कोई कामगार नही देता है तो उसे निकाल दिया जाता है जिससे श्रमिको का शोषण हो रहा हैओ इसलिए ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाए।अधिकारियों व ठेकेदारों में हो रही कमीशन खोरी पर रोक लगाई जाये।किसानों की भूमि अधिग्रहित करने के बाद उन्हें कोई रोजगार नही दिया गया जिन्हें तत्काल रोजगार उपलब्ध कराया जाए।क्षेत्रीय युवाओं के लिये तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाये और उन्हें रोजगार परक शिक्षा दिलाई जाए।विकलांगो,वृध्दों के लिए आश्रय घर बनाये जाए जिससे उन्हें संरक्षण मिल सके।इस दौरान किसान मजदूर बेरोजगार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल स्वरूप गांधी,प्रांतीय अध्यक्ष अनुज गुप्ता,जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पांडेय,गिरीश सिकरवार,भारतीय किसान यूनियन भानु के अजीत यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know