Top News

तहसील क्षेत्र गांव धुपकरी में सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष को लेकर ग्रामीणों व सदस्य ने जिलाधिकारी को अविश्वास लाए जाने


बिधूना औरैया। तहसील क्षेत्र गांव धुपकरी में सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष को लेकर ग्रामीणों व सदस्य ने जिलाधिकारी को अविश्वास लाए जाने को लेकर शिकायती पत्र दिया। लेकिन अध्यक्ष ने घरेलू परिस्थतियों एवं स्वास्थ्य को लेकर इस्तीफा जिलाधिकारी को सौप दिया।
 मंगलवार को  ग्राम मडौरा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि धुपकरी के सहकारी साधन समिति के सदस्य अनीता देवी, रजपाल सिंह, रामऔतार, श्रीकृष्ण जगदीश सिंह रमाशंकर कृष्ण कुमार अग्निहोत्री, हरिशंकर समेत 6 सदस्यों द्वारा अध्यक्ष द्वारा बराबर की जा रही मनमानी को लेकर राजेश कुमार के साथ मिलकर उपरोक्त लोगों ने जिलाधिकारी को अविश्वास लाये जाने की मांग करते हुये पत्र सौपा। अविश्वास आते देख धुपकारी की सहकारी साधन समिति कीे अध्यक्ष मिथलेश कुमारी ने  घरेलू परिस्थियों  व स्वास्थ को हवाला देते हुये कृषि अधिकारी  को अपना अध्यक्ष पद सेे इस्तीफा सौप दिया। जिससे अविश्वास प्रस्ताव न आ सकें।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने