Top News

शैम्फोर्ड विद्यालय में हुआ यातायात माह का महा समापन

शैम्फोर्ड विद्यालय में हुआ यातायात माह का महा समापन

स्थान,, ओरैया
रिपोर्टर,,, बल्लू शर्मा

 खबर औरैया से। प्रत्येक वर्ष माह नवंबर में यातायात माह का आयोजन किया जाता है। मंगलवार 30 नवंबर को यातायात माह का भव्य समापन किया गया। समापन कार्यक्रम नेशनल हाईवे पर स्थित शैम्फोर्ड विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों एवं उनके अभिभावकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। आयोजित किए गए यातायात माह के महा समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने छात्रों एवं अभिभावकों को नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग यातायात नियमों की अनदेखी न करें और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इसके अतिरिक्त यदि वह चार पहिया वाहन चलाते हैं तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। कहा कि निर्धारित गति से ही अपने वाहनों को चलाएं जिससे कि न उन्हें एवं सामने वाले व्यक्ति को भी कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय के में मौजूद छात्रों एवं उनके अभिभावकों को नियमों का पालन किए जाने की शपथ दिलाई। इसके उपरांत राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया वहीं विद्यालय के प्रबंधक ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों से नियमों का पालन किए जाने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के अलावा यातायात पुलिस एवं उनके सिपाही एवं सदर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने