*बिना सूचना उखाडा रेलवे क्रासिंग मार्ग , डेढ़ घंटे लगा रहा जाम*
*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार दोपहर बारह बजकर तीस मिनट के बाद रेलवे ट्रेक कर्मचारियो ने बिना नोटिस चस्पा व सूचना के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर दिल्ली हावड़ा ट्रैक का अप रेल मार्ग उखाडकर उसके नीचे लगे सिलिपर , गिट्टी आदि मशीन से कूटकर घन्टो तक ठीक करते रहे इस कारण दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया जरूरी काम से जाने वाले लोग गेट न खुलने से परेशान दिखाई दिये,अप लाइन से निकलने वाली सुपरफास्ट पुरी नई दिल्ली नंदकानन्द एक्सप्रेस सहित कई मालगाडियो को तीस का काशन लगाकर धीमी गति से निकाली गयी।दोपहर दो बजे के बाद ट्रैक दुरस्त करने के बाद क्रासिंग को खोला गया।ट्रैक पर फैली गिट्टी के बीच पैदल यात्री व वाहन सवार निकलने को मजबूर हुए।इस सम्बंध मे ट्रैक से जुड़े अधिकारी कुछ कहने से बच रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know