*कृषि कर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा*
*दिबियापुर रोड पर झाड़ियों में लगी आग पर पाया काबू*
*फफूंद,औरैया।* दिबियापुर रोड पर खड़ी पतार व झाड़ियों में अचानक आग लग जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया।पास मौजूद एडीओ कृषि सहित कर्षि विभाग के अन्य कर्मियों की सतर्कता से आग पर काबू पाया जा सका।सूचना पाकर पुलिस व लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुँच गए थे।
मंगलवार को भाग्यनगर गाँव के पास खड़ी झाड़ियाँ अचानक धूं धूं कर जलने लगीं।बेकाबू आग पास बने मकानों व धान की फसल व पराली की तरफ बढ़ने लगी।घटनास्थल से कुछ दूर पर ही स्थित राजकीय बीज भंडार स्थित है।एडीओ कृषि राजेन्द्र सिंह सेंगर और केंद्र के स्टाफ रतन सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र व धर्मवीर के साथ जलती झाड़ियों के पास पहुँचे।सभी लोगों ने पानी की बाल्टियों व मिट्टी फेंककर आग पर किसी तरह काबू पाया।उन्होंने पुलिस व फायर को भी सूचित कर दिया था।मौके पर पुलिस व लेखपाल भी पहुंच गए।एडीओ कृषि राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आग की वजह नहीं पता चल पाई।आग अगर बेकाबू हो जाती तो काफी नुकसान होता।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know