Top News

*समाजवादी पार्टी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे रामपाल सिंह नायक को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर प्रथम बार आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस वे तिर्वा कट पर भव्य स्वागत किया*


■ *समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिधूना से समाजवादी पार्टी की प्रबल उम्मीदवार अनीता ओम बाथम व जिला उपाध्यक्ष औरैया रविन्द्र राजपूत की अगवाई में नवनियुक्त प्रदेश सचिव को फूल मालाओं से लादा*
घनश्याम सिंह
वरिष्ठ संवाददाता
तिर्वा कट/एक्सप्रेसवे 
समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे नायक समाज के मुखिया व कद्दावर सपा नेता  रामपाल सिंह नायक को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा  पार्टी की मुख्य कार्य समिति में प्रदेश सचिव का पद सौंपे जाने  के बाद प्रथम बार आगमन पर औरैया व कन्नौज जिले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें  हाथों हाथ लेकर एक्सप्रेस वे तिर्वा कट पर अभूतपूर्व स्वागत किया, इस मौके पर बिधूना विधानसभा क्षेत्र की प्रबल संभावित प्रत्याशी अनीता ओम बाथम व जिला उपाध्यक्ष औरैया रविंद्र राजपूत ने अपने साथियों संतोष गुप्ता,राजेश राजपूत,रवि पाल, पंकज कठेरिया, वरुण कश्यप,धनन्जय यादव, शुभम बाबू, दीपू यादव, शिव सिंह यादव आदि ने दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री व नवनियुक्त प्रदेश सचिव सपा को फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया,इस मौके पर उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामपाल सिंह नायक को फूल मालाओं से लादने के साथ समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, रामपाल नायक जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाये, इसके बाद सपा नेताओं का काफिला तिर्वा- उमरदा होते हुए औरैया कन्नौज की सीमा पर स्थित पांडव नदी पुल पर पहुंचा जहां पहले से मौजूद ऐरवा कटरा, बिधूना, बेला, सहार के कार्यकर्ताओं ने उन्हें हाथों हाथ लेकर जोरदार स्वागत किया।।
फ़ोटो

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने