फोटो समाचारः
बिधूना औरैया। साइकिल सवार का एक्सीडेट करके भाग रही कार को पीछा कर रहें बाइक सवार तीन युवकों को बिधूना रामगढ़ मार्ग पर भसौरा पुल के समीप दूसरी कार ने टक्कर मार दी जिससे एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दो साथी गम्भीर रूप से घायल हो गयें।घायल बाइक सवार दोनों साथियों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। वही मृतक के शब को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरैया अस्पताल भेज दिया। घायलों को डाक्टरो ने प्रथमिक उपचार के बाद कानपुर रिफर कर दिया गया है।
बुधवार को बिधूना रामगढ़ मार्ग पर भिखरा गांव के समीप एक दुकान पर सौरभ सिंह उर्फ मून्नू पुत्र सुरेश सिंह निवासी हमीरपुर थाना बिधूना अपने साथी जैकी चौहान आर्य नगर निवासी व प्रशांत सिंह उर्फ छोटे सिंह निवासी सरैया के साथ बैठे थें तभी बिधूना रामगढ़ मार्ग पर कार चालक एक साइकिल सवार को टक्कर मारकर भागने लगा। तीनों युवक अपनी बाइक से कार सवार का पीछा करने लगें। भसौरा पुल के समीप सामने आ रही दूसरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे 40 वर्षीय सौरभ उर्फ मून्नू की मौके पर ही मौत हो गई। वही 38 वर्षीय जैकी चौहान व 32 वर्षीय छोटू गम्भीर रूप से घायल हो गयें। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक सौरभ के शब को कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही दोनों घायलों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया। प्रथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने दोनों घायलों को कानपुर रिफर कर दिया गया है।इस सबंध में कोतवाली इचार्ज राजेश कुमार सिंह चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिली मौके पर पहुंचकर देखा गया एक युवक की मौत हो चुकी थी दो घायल हालत में पडें जिन्हें सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया। मृतक के शब का पोस्टमार्टम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाही की जायेगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know