हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर शिक्षक की मौत
बिधूना। घर से अपने खेतो पर जा रहे शिक्षक की हाईटेंशन लाइन के खम्भे के करेन्ट की चपेट में आने से दर्दनांक मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे जहां शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। बतादें कि औरैया जिले की कोतवाली बिधूना की चौकी रुरुगंज के ग्राम पुरवा पीताराम निवासी हरिओम राजपूत उम्र 35 वर्ष पुत्र जसवंतसिंह अपने खेतों पर लगी ट्यूबेल पर जा रहे थे।
रास्ते मे लगे हाईटेंशन के पोल में करेंट आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। वही दूरदराज खेतो पर किसान काम कर रहे थे। अचानक फाल्ट देखकर लोग दौड़े पड़े। मौके पर पहुंचे किसान उपचार के लिये ले जाने का प्रयास कर रहे थे तभी शिक्षक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया। बतादें शिक्षक जनता इंटर कॉलेज में कार्यरत है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know