■ *बहनों ने भाइयों को टीका कर उनसे रक्षा-सुरक्षा का बचन लिया*
घनश्याम सिंह
औरैया
औरैया जनपद के अंतर्गत धूमधाम से भैया दूज का त्यौहार मनाया गया, इस मौके पर दूर-दराज से आई बहनों ने मायके में भाइयों को तिलक किया और उनसे रक्षा सुरक्षा का बचन लिया ।।
दीपावली के तीसरे दिन भैया दूज के अवसर पर विवाहिता बहने अपनी ससुराल से मायके आकर भाइयों को तिलक कर उन्हें दूज खिलाती हैं,इस मौके पर ससुराल से आई व अविवाहित बहनों ने भाइयों को श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ टीका कर उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, इस मौके पर सड़कों पर आने जाने वालों की भारी भीड़ उमड़ी, ज़्यादातर बहने मिठाइयों की दुकान पर कतार लगाए मिठाईयां खरीदते दिखीं, उधर भैया दूज के अवसर पर जमकर नॉनवेज भी बिका,सेवन करने लोग भैया दूज के अवसर पर बड़े चाव से नॉनवेज का इस्तेमाल करते हैं, भैया दूज के प्रति बहनों में मायके जाने और अविवाहिता बहनों का घरों में बेहद उत्साह दिखा, भैया दूज के अवसर पर शिक्षिका आंचल यादव ने अपने ग्राम बेला आकर उत्साह पूर्वक भाइयों शुभम बाबू, शिवा आशीष कमल का टीका कर मुंह मीठा कराया, शिक्षिका आंचल यादव ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष चाहे जहां हो अपने घर आकर भाइयों को भैया दूज खिलाती हैं, इसी तरह ग्राम डमरपुर बेला निवासी रंजना बहन ने बताया कि भैया दूज के दिन चित्रगुप्त महाराज का विधिवत पूजन करके वे भाइयों को टीका करतीं हैं व उन्हें दूज खिलातीं हैं रंजना बहन ने बताया कि दोज पर टीका कराने के लिए उनका भाई सीआरपीएफ जवान अजीत आसाम से तथा दूसरा भाई बबलू मध्य प्रदेश से छुट्टी लेकर आया, उन्होंने इस अवसर पर अपने भाई अजीत श्रीवास्तव बबलू दिलीप तथा घनश्याम सिंह को टीका कर दूज खिलाई , याकूबपुर में छात्र नैंसी राजपूत व सपना सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा से भैया दूज का त्यौहार मनाया, इस मौके पर याकूबपर के युवा समाजसेवी व सपा नेता रविन्द्र राजपूत, छात्र अरुण,अनवेद,राजर्षि राज ने भी हर्षोल्लास के साथ अपनी बहनों से तिलक करा कर उन्हें सुरक्षा का बचन दिया।।
फ़ोटो 02
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know