बिधूना औरैया। घर से खेलते खेलते अपने गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर सरमेड़ी गांव में जा पहुंचा। 3 वर्षीय बालक को सरमेड़ी गांव के लोगों ने रोता देख बालक को रुरुगंज चौकी पुलिस को सौंप दिया। चौकी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर बालक की पहचान कराई जिस पर देर रात परिजन चौकी पहुंचकर बालक को लिया है।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव नया पुरवा निवासी सुनील कुमार का 3 वर्षीय पुत्र दिन में घर के बाहर खेलते खेलते अपने गांव के लगभग 5 किलोमीटर की दूरी सरवड़ी गांव में जा पहुंचा। सरमेड़ी गांव में बालक रोते बिलखते देख सरमेड़ी के लोगों ने बालक को रुरुगंज चौकी पुलिस को बालक को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से बालक की पहचान कराई इसके बाद देर रात बालक के परिजन चौकी पहुंच गए हैं। पुलिस ने बालक को परिजनों को सौंप दिया वहीं बालक ने मिलने के बाद परिजनों में खुशी जाहिर कर पुलिस की सरहाना की।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know