Top News

नवरात्रि के शुभ अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन

नवरात्रि के शुभ अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन  

फरीदावाद।।अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन तिरखा कॉलोनी शिव मंदिर में किया गया। ट्रस्ट के मिडिया संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा ने कहा कि कोविड शिविरों में जाकर अवश्य ही टीकाकरण करवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है।
पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप में 687 लोगों को कोरोना बचाव की डोज लगाई गई।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने बताया कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हराने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसीलिए लोगों को भ्रांतियों में आए बगैर वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। ट्रस्ट के संस्थापक हृदयेश कुमार सिंह ने कहा कि हम और हमारा परिवार कोरोना महामारी से तभी सुरक्षित रहेगा जब हम सभी मिलकर टीके लगवाएगें और दूसरे लोगों को भी टीके लगवाने के प्रेरित करेगें।
राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट पूरे भारत में अपनी टीम के माध्यम और लोकल जिला प्रशासन के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों की सेवा में जिसमें हर संभव प्रयास कर रहे हैं । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत ने बताया कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हराने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसीलिए लोगों को भ्रांतियों में आए बगैर वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता । राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि हम और हमारा परिवार कोरोना महामारी से तभी सुरक्षित रहेगा जब हम सभी मिलकर टीके लगवाएगें और दूसरे लोगों को भी टीके लगवाने के प्रेरित करेगें। वैक्सीनेशन कैंप के लिए सीएमओ विनय गुप्ता, एसएमओ डॉ बिन्नी रस्तोगी, डॉ मानसिंह ड्रग ऑफिसर का विशेष सहयोग रहा इनके विशेष सहयोग के लिए संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने जिला प्रशासन की पूरी टीम का
हार्दिक अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह, राष्ट्रीय पृभारी धर्मेन्द्र चौधरी, संस्थापक हृदयेश कुमार सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रभान शर्मा, यमुना नगर से राष्ट्रीय सचिव सत्यम नागपाल, राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नीलम तेवतिया,  राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी , हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स, उपाध्यक्ष बंटी कोहली ट्रस्टी विमलेश देवी व लालती मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष निधि चौधरी व प्रदेश सचिव सुदर्शन सिंह, प्रदेश सचिव शिव शंकर राय, जिला सचिव  राजन कुमार, नीरज कुमार, वेदवीर सिंह, करनवीर सिंह, पुस्पेन्द्र सिंह और अन्य लोगों ने अपनी अपनी उपस्थित दर्ज कराई l

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم