Top News

दिव्यांगजन सहायता उपकरण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

*दिव्यांगजन सहायता उपकरण हेतु करें  ऑनलाइन आवेदन*

*औरैया 08 अक्टूबर 2021*  
जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि श्रीमती गीता शाक्य माननीया सांसद राज्यसभा के प्रयास से सामाजिक न्याय और मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में बड़ी संख्या में योजना शुरू की गई हैं। इस संदर्भ में दो प्रमुख योजनाएं एपीडी योजना- दिव्यांग जनों का सहायक उपकरण हेतु सहायता के लिए एवं राष्ट्रीय वायोश्री योजना- बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिव्यांगता शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु है। इस योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, कान की मशीन, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, नकली दांत आदि प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपना ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सीएससी वेबसाइट https://csclocator.com पर कर सकते है तथा अधिक जानकारी हेतु श्री हरीश कुमार उप प्रबंधक (विपणन) के दूरभाष संख्या 8700118970 एवं श्री अरुण कुमार मिश्रा उप प्रबंधक विपणन के दूरभाष संख्या 8957977789 से संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم