■ *नौनिहालों का पोषाहार खाकर पुष्ट हो रहीं भैसें*
■ *ग्रामीण महिलाओं ने पत्र भेजकर जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच व कार्यवाही की मांग की*
■ *विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से उप्र की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की छवि को लगाया जा रहा बट्टा*
औरैया
विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से विकास खंड सहार के ग्राम पट्टी ज्ञानी में धड़ल्ले से आंगनबाड़ी का पोषाहार बिक रहा है,इससे नाराज़ महिलाओं ने लामबन्द होकर जिलाधिकारी औरैया से शिकायत कर जांच व कार्यवाही की मांग की है।।
विकास खंड सहार के ग्राम पट्टी ज्ञानी निवासी महिलाओं ने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से वहां धड़ल्ले से बिक रहे पोषाहार पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता महिलाओं मीरा देवी,अनीता,विमला, शशि,सोनी,रेखा,प्रियंका,अनीता,रामदेवी आदि ने कहा है कि गांव में कभी नियमानुसार पोषाहार वितरण नहीं किया जाता है, ग्राम समूह की अध्यक्ष व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से आपस में पोषाहार का बंदर बांट कर पशुपालकों को बेंच लेते हैं,जब महिलाएं व बच्चे केंद्र पर पोषाहार लेने जाते हैं तो उन्हें टरका दिया जाता है, यदि कोई उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को कहता है तो उसे व परिजनों को धमकाया जाता है।।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know