अमृत महोत्सव के तहत डालसा द्वारा विभिन्न स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित:सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे
फरीदाबाद।।माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर ऑनलाइन एवं विभिन्न स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने बताया कि जिले के लोगों के साथ ज़ूम के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं द्वारा मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा करने के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता शिविर में उनके अधिकारों के बारे में बताया गया जैसे जीवन का अधिकार ^~^ भाषण की स्वतंत्रता और ऐसे अधिकारों के साथ समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए एक नागरिक के रूप में कर्तव्य भी आते हैं जैसे मास्क पहनना और स्वच्छ रहना विभिन्न स्तर पर जानकारी दी गई।
अगली कड़ी में न्यायाधीश महोदय मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने बताया कि "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत योग, ध्यान, हवन और कानूनी जागरूकता शिविर, पतंजलि योगपीठ फरीदाबाद के सहयोग से पैनल अधिवक्ताओं ने अटल पार्क सेक्टर 2 में योग, ध्यान और कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जहां मुफ्त योग और ध्यान सत्र आयोजित किए गए और किसी के लिए भी उपलब्ध कराए गए क्योंकि यह ताकत, संतुलन और लचीलेपन में सुधार करता है और पीठ दर्द, जोड़ों के दर्द, गठिया आदि से राहत दिलाने में मदद करता है। पवित्र हवन भी राष्ट्र की शांति, समृद्धि और शुद्धिकरण के लिए आयोजित किया गया।सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे महोदय ने बताया अमृत महोत्सव के तहत मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। और पैनल अधिवक्ताओं द्वारा जेल नीमका के प्रांगण में जेल प्राधिकरण के सदस्यों के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का समग्र उद्देश्य कैदियों के आसपास मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयास करना है। इन सभी प्रक्रियाओं द्वारा 172 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
माननीय न्यायाधीश ने बताया की इन सभी विभिन्न स्तर की प्रक्रियाओं में पैनल अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता ओम प्रकाश सैनी रामवीर तंवर राजेंद्र गौतम लखीराम अनिल गुप्ता गगन कुमार संगीता शर्मा शिवकुमार जीत कुमार रावत योगाचार्य जयपाल शास्त्री तेजपाल शर्मा वाई डी शर्मा शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know