Top News

आखिरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने अछल्दा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दखनाई की प्रधानाध्यापिका

बिधूना  1 अक्टूबर।  आखिरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल  यादव ने अछल्दा ब्लॉक के  प्राथमिक विद्यालय दखनाई की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजना राय को  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ उप जिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान के पत्र के आधार पर निलंबित करके बीआरसी अछल्दा से संबद्ध कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबन पत्र में जिक्र किया है कि खण्ड शिक्षाधिकारी अछल्दा की आख्या दिनांक 29 सितम्बर 2021 के संदर्भ में तत्काल प्रभाव से अंजना राय प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय दखनाई विकासखंड अछल्दा को निलंबित किया जाता है और उन्हें बीआरसी अछल्दा से संबद्ध करने के साथ खंड शिक्षा अधिकारी अछल्दा दीपक कुमार को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उप जिलाधिकारी बिधूना द्वारा मतदेय स्थल 232 प्राथमिक विद्यालय दखनाई पर बीएलओ के रूप में तैनात अंजना राय की कार्यशैली को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निलंबन हेतु पत्र लिखा गया था जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी अछल्दा द्वारा जांच आख्या प्राप्त होने के बाद बीएसए ने तत्काल प्रभाव से  प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم