■ *जेब खर्च से पैसे बचाकर खरीदी सामग्री,संभ्रांतजनों ने की सराहना*
घनश्याम सिंह
औरैया
जनपद के कस्बा याकूबपुर में स्कूली छात्रों ने हाथों से रावण का पुतला बनाकर दहन किया, छात्रों के इसका की कस्बा वासियों व संभ्रांतजनों ने सराहना की है।।
शिवा,अर्चित, राज ने महीने भर से जेबखर्च के पैसे बचाकर योजनाबद्ध तरीके से रावण का पुतला बनाने की सामग्री खरीदी और हाथों से ही रावण का पुतला बनाने में लग गए,विगत दिवस जब तीनों छात्र बिना भोजन किये अपने-अपने घर से गायब हो गए तो घर वालों ने उन्हें तलाशा तो तीनों छात्र शिवा,अर्चित, राज पड़ोसी मित्र रिंकू पाल मिस्त्री के सहयोग से एक मकान के अहाते में रावण का पुतला बनाते मिले तो आश्चर्य जताते हुए संतोष व्यक्त किया,जानकारी होने पर कस्बा वासी शिक्षक श्यामेन्द्र राजपूत,डॉ. आदित्य, डॉ. नरेंद्र,प्रेमनारायण राजपूत,रविन्द्र राजपूत,कमलेश राजपूत,शुभम बाबू यादव बेला आदि ने छात्रों की सराहना की।।
फ़ोटो
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know