Top News

युवक को बंधक बनाकर मारा पीटा और डरा धमकाकर करा लिया बैनामा*औरैया के बिधूना थानाक्षेत्र की घटना

युवक को बंधक बनाकर मारा पीटा और डरा धमकाकर करा लिया बैनामा
*औरैया के बिधूना थानाक्षेत्र की घटना*

दबंग ने अपने को क्षेत्रीय विधायक कहकर चेतावनी दी
मेरा कोई कुछ नहीं बिगाङ सकता

बिधूना औरैया
औरैया जनपद का बिधूना थाना क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है सत्ता के संरक्षण में एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को शराब पिलाकर मारपीट कर दबंगई के बल पर प्लाट का बैनामा करा लिया गया और जब पैसे मांगने की बात आई तो जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्वा के सूरजपुर ‌निवासी अवनीश कुमार पुत्र स्व सुरेन्द्र सिंह ने थाना बिधूना में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 5 नामजद लोगों, गौरव शाक्य एवं सौरभ शाक्य पुत्रगण राजेश शाक्य निवासी आदर्श नगर बिधूना, सौरभ सेंगर उर्फ झब्बू पुत्र रनवीर सेंगर निवासी सूरजपुर बिधूना,जितेन्द्र पुत्र प्रेमचन्द निवासी नगला तुला, अमन त्रिपाठी पुत्र अनिल त्रिपाठी पुत्र नरायनपुर सहार व शिववीर सिंह यादव पुत्र दफेदार सिंह यादव द्वारा उसको 25 सितम्बर को   बंधक बनाकर बिधूना नर्सरी में रखा गया, जहाँ उसको बहुत बुरी तरह मारा पीटा गया और दिनांक 30 सितम्बर को जबरिया जान से मारने की धमकी देते हुए शकुन्तला देवी पत्नी प्रेमचन्द के हक में सुनियोजित षणयंत्र के तहत बैनामा करा लिया गया। प्राथी किसी तरह मोहल्ले वाले के हस्तक्षेप से उन लोगों के चंगुल से अपने प्राण बचाकर भागा निकला तथा घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।तब हम लोगों ने आज थाना बिधूना में उपरोक्त दबंगों‌ के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।
 घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
 वही दूसरी ओर पीड़ित के भाई उदय प्रताप ने बताया कि उपरोक्त नामजद लोगों से जब हम‌ प्लाट बिक्री का रुपया उपरोक्त लोगों से मांगने गय तो सौरभ शाक्य ने  हम लोगों को काफी भद्दी -भद्दी मां बहिन की गालियां देते हुए भगा दिया  और कहा कि भाग जाओ साले हम विधायक हैं। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे जो करना हो सो कर लो। भाग जाओ यहाँ से नहीं तो जान से मार दूँगा । तब मैने जाकर थाने में प्रार्थनापत्र दिया है। जिस पर कार्रवाई किए जाने का मुझे आश्वासन दिया गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने