*कृषि राज्यमंत्री ने किया माइनर नहरों की सिल्ट सफाई के काम का शुभारंभ*
*फफूंद,औरैया।* दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र की माइनर नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ शनिवार को उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने किया, इससे टेल तक पानी पहुंचेगा और किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। सल्हूपुर मार्ग पर माइनर पर सिल्ट सफाई कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार दोपहर कृषि राज्यमंत्री की मौजूदगी में हुई, उन्होंने पूजन कर विधानसभा क्षेत्र की माइनर नहरों की सिल्ट सफाई के काम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई कार्य कराने की योजना बनाई गई है।किसानों को रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी देने के लिए माइनर नहरों की सिल्ट को साफ किया जा रहा है. इससे सिंचाई के लिए पानी आसानी से टेल तक पंहुच जाएगा। क्षेत्र की माइनर नहरों की सिल्ट सफाई शुरू होने की सूचना मिलने पर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. किसानों को उम्मीद है कि सफाई के बाद उनको आसानी से पानी मिल जाएगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know