त्योहार का सीजन शुरू होते ही खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान पर पहुंच गए ह
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता, औरैया: त्योहार का सीजन शुरू होते ही खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। पहले ही आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ था इसमें अब और इजाफा हो गया है। राशन, सब्जी, खाद्य तेल, मसला, रसोई गैस के बढ़े दाम ने परेशानी और बढ़ाई है। सब्जियों के दाम भी कुछ कम नहीं।
खाने की थाली पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे स्वाद कसैला हो गया है। बीते कई माह से खाद्य तेल, शक्कर, मसाले, सब्जी, के भाव भी लगातार बढ़े हैं। अब से डेढ़ वर्ष पहले तक सरसों का तेल 80 से 85 रुपये लीटर तक मिल जाता था जिसकी कीमत अब दो सौ का आंकड़ा पार कर रही है। यही हाल रिफाइंड का भी है। समय-समय पर दालों व सब्जियों की महंगाई ने भी लोगों को परेशानी में डाला है। घरेलू गैस सिलिडर का दाम 900 रुपये पार कर चुका है। रोज खाने पीने में प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होने से गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ चुका है। लोगों का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में भी उतार चढ़ाव बना हुआ है। इस समय कुछ को छोड़कर लगभग हर सब्जी महंगी है। हरी सब्जियां 60 रुपये प्रति किलोग्राम के उपर बिक रही है। नवरात्र आते ही आलू के दाम में भी उछाल आ गया। प्याज, अदरक, लहसुन, ,मिर्च, हरी धनिया आदि के दाम लोगों की पहुंच से बाहर हैं।
--------
वर्तमान में खाद्य सामाग्री दाम
सामग्री-------रुपये
शक्कर 42
बेसन 100-120
हल्दी 100-120
धनिया 100-120
अरहर दाल 100-110
मूंग की दाल 90-100
सरसों का तेल 190-200
रिफाइंड तेल 160-190
आटा 25-35
-------
सब्जियों के दाम
आलू 20-30
प्याज 30-40
लहसुन 100-120
अदरक 60-80
भिडी 20-30
तरोई 40-60
लौकी 20-30
टमाटर 40-50
बैगन 40-50
परवल 40-50
गोभी 20-50
शिमला मिर्च 120-140
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know