गांव गांव चौपाल लगाकर चलाया जा रहा है,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जन जागरूकता अभियान.
औरैया जिला भर में गांव गांव चौपाल लगाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक 17 10 2021 को विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिवाकर कुमार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत जगदीशपुर में आयोजन किया गया जिस में उपस्थित मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र यादव कानूनगो व लेखपाल रामकुमार यादव ,पीएलबी विभाग से गोविंद राजपूत सौरभ कुमार संजीव कुमार अनिल गुप्ता ,अमित कुमार, अभिषेक कुमार, व प्रधान संतोष कुमारी पति मदन सिंह गौतम पूर्व विधायक सहित बिक्रम सिंह "राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी मीडिया अधिकार मंच भारत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में व सीनियर सिटीजन के संबंध में जानकारी दी, जिसमे 30 मई 2021 को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों की मदद की जाएगी जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हो गई है। यह आर्थिक सहायता बच्चे के वयस्क होने तक प्रदान की जाएगी। बहु चर्चित समाज सेवी संगठन के माध्यम से मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी विक्रम सिंह के माध्यम से सीनियर सिटीजन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि मीडिया अधिकार मंच भारत जिला भर के ग्रामीण क्षेत्रो में चौपाल लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाकर न्यायालय के द्वारा चलाई जा रही जनहित कारी योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुये जागरूक करुँगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know