रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा,इसके चलते कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था:आईपीएस विकास कुमार अरोड़ा
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस पूरी तरह सतर्क:सहायक पुलिस उपायुक्त जयपाल सिंह
फरीदाबाद:बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में 19 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत आज डेरामुखी राम रहीम समेत पांच दोषियों को सजा सुनाएगी। इसी को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेश अनुसार फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
फरीदाबाद के सीकरी में डेरा सच्चा सौदा का नामचर्चा गृह है।शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात किया गया है। फरीदाबाद पुलिस पूरे अलर्ट मोड में है।पुलिसकर्मियों द्वारा इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है तथा साथ ही ईआरवी डायल 112 टीम द्वारा भी एरिया में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
सहायक पुलिस उपायुक्त जयपाल सिंह (कानून एवं व्यवस्था) अजरौंदा चौक पर पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे पूरी तरह सतर्क दिखाई दिए एसीपी जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के आदेशानुसार पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क है पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखेगी।
अगली कड़ी में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने नगरवासियों से माननीय अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि आमजन किसी के बहकावे में न आए और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश ना करें। कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी इसलिए आमजन शांति बनाए रखें तथा पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know