■ *विभागीय अधिकारियों,शिक्षकों ने मनोनीत पदाधिकारियों को दी बधाइयां*
■ *खंड शिक्षा अधिकारी संघ व शिक्षा हित को लेकर समर्पित रहेंगे-कृपा शंकर यादव*
घनश्याम सिंह
ककोर(औरैया)
खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ऑफिस में जनपद के सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें जनपद औरैया में निरीक्षक संघ( खंड शिक्षा अधिकारी संघ) की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में खंड शिक्षाधिकारी सहार कृपांशंकर यादव को अध्यक्ष, औरैया सदर की खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री सपना सिंह को उपाध्यक्ष महिला तथा औरैया ग्रामीण के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को उपाध्यक्ष पुरूष बनाया गया। इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी एरवाकटरा सुधीर गुप्ता को महामंत्री तथा खंड शिक्षा अधिकारी भाग्यनगर रविकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, बीईओ अजीतमल अवधेश कुमार सोनकर को प्रचार मंत्री(मीडिया), बीईओ बिधूना अवनीश यादव को उपमंत्री, बीईओ अछल्दा दीपक कुमार को संघठन मंत्री बनाया गया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कुमार पांडेय को इकाई का संरक्षक नामित किया गया है,इस मौके पर विभागीय अधिकारियों,शिक्षकों ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाइयां दीं, इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने कहा वे संगठन व शिक्षा हित के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे।।
फ़ोटो- कृपाशंकर यादव
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know