Top News

शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया

शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया

गौतमबुध नगर।।न्याय पंचायत ऊंचा अमीरपुर ‌संकुल 'प्रा० वि०सीदीपुर ब्लॉक दादरी , जिला गौतम बुध नगर पर विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के सफल कार्यान्वयन पर चर्चा   शिक्षकों के साथ प्रेरणात्मक संवाद एवं उनके स्वागत किया  शिक्षक संकुलों की  मासिक बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरूआत 'सरस्वती वंदना' के साथ की गई। , दादरी ब्लॉक के ए०आर०पी० शौकत अली , प्रमोद शर्मा, उमेश राठी ,महावीर सिंह ,ने सभी शिक्षक साथियों का मार्गदर्शन किया।।इस मौके पर ब्लॉक के शिक्षक संकुल ' ऋषि पाल यादव ,मोहम्मद जाहिद,  इंदू भाटी अंजू रानी शिक्षक परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।आयोजन स्थल 'प्राइमरी पाठशाला ग्राम सीदीपुर शिक्षा संकुल मीटिंग में मुख्य बिंदुओं पर संवाद मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा, तालिका प्रेरणा सूची दीक्षा एप प्रेरणा लक्ष्य एप रीड  शिक्षक डायरी प्रिंट रिच पुस्तकालय समय सारणी आदि पर भी चर्चा की गई शिक्षक संकुल मीटिंग में उपस्थित अध्यापक गण अशोक कुमार ,रविंद्र कुमार ,कुलदीप कुमार, जितेंद्र कुमार ,गीता रानी ,रितु बाला, सीमा राघव ,अनिता सैनी ,सोनिका भाटी ,कमलेश ,उदीसा ,अंकिता, स्मृतिरानी, आराधना आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे अंत में ऋषि पाल यादव शिक्षक संकुल ने सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم