*बिधूना कोतवाली बनी दलालों का अड्डा आम फरियादी परेशान*
*बिधूना,औरैया।* भले ही सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ पारदर्शिता पूर्ण ढंग से प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना कोतवाली इन दिनों दलालों का अड्डा बना नजर आता है। दलालों का दबदबा बढ़ने से आम फरियादियों को बिना दलालों के न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है।
इन दिनों बिधूना कोतवाली में अधिकांश समय तथाकथित दलाल कुर्सियों पर अक्सर जमें नजर आते हैं और अधिकांश पुलिस कर्मी इन दलालों के माध्यम से ही फरियादियों की शिकायत पर कार्रवाई करते दिखते हैं। जनचर्चा तो आम यह है कि चाहे जितना बड़ा नाजायज काम हो बस इन दलालों से मिलकर आसानी से नाजायज को जायज करने में देर नहीं लगती है। हालत यह है कि कोतवाली में भले लोग अपने जायज काम कराने के लिए भी जाने से हिचकते से देखे जाते हैं क्योंकि अधिकांश समय ऐसे दलाल जिन्हें समाज भी अच्छी दृष्टि नहीं देखता है। वह लोग ही कोतवाली की कुर्सियों पर जमे चाय नाश्ते का लुत्फ उठाते और पुलिसकर्मियों को तरह- तरह सिर्फ गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करते देखे जाते हैं। चर्चा तो यह भी जोरों पर है कि कुछ तथाकथित पुलिसकर्मी इन दलालों के साथ विभिन्न स्थानों पर अक्सर दारू मुर्गे की दावतें उड़ानें में भी कोई परहेज नहीं करते हैं। बिधूना क्षेत्र में इस पुलिसिया छवि को बट्टा लगने से क्षेत्रीय बुद्धिजीवी काफी चिंतित हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने उपरोक्त आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर कोतवाली में दलालों का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा यदि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know